प्रतिबंधित दवा के अवैध कारोबार में लिप्त मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

प्रतिबंधित दवा के अवैध कारोबार में लिप्त मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार।

प्रतिबंधित दवा के अवैध कारोबार में लिप्त धर्मेन्द्र मेडिकल स्टोर का संचालक गिरफ्तार ,प्रतिबंधित 128 शीशी कफ सिरप जप्त।



थाना गोरखपुर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिबंधित दवा कफ सिरप विक्रय हेतु रखने वाले मेडीकल स्टोर के संचालक को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।


जबलपुर | थाना प्रभारी गोरखपुर सारिका पाण्डे ने बताया कि आज दिनाॅक 11-5-21 को क्राईम बांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि महानद्दा स्थित धर्मेन्द्र मेडिकोज का मालिक प्रतिबंधित दवाईयाॅ डॉक्टर की इलाज पर्ची के बिना बेच रहा है। क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, धर्मेन्द्र मेडिकोज दुकान में उपस्थित दुकान के संचालक ने अपना नाम धर्मेन्द्र कोहली उम्र 53 वर्ष निवासी रतन कालोनी गोरखपुर बताया जो चैक करने पर 2 कार्टूनों में प्रतिबंधित दवाईया 128 नग कफ सिरप रखे मिला जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर खरीदी का बिल होना नहीं बताया, सघन पूछताछ करने उक्त प्रतिबंधित दवाओ को  शास्त्री ब्रिज दवा बाजार में फेयर मेडिकल दुकान के मालिक से खरीदकर लाना बता रहा है।

एक कार्टून में रखी प्रतिबंधित दवा  44  शीशी जिसमे  Onrex Cough syrup  लिखा है कीमती 5 हजार 280 रूपये की तथा दूसरे कार्टून मे  84 शीशी जिसमें  SUPKOF OBSURGE  लेख है कीमती 8 हजार 232 रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना गोरखपुर में धारा  5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ जारी है।

 

उल्लेखनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक ज्ञानेन्द्र , संतोष सिंह ,शैलेन्द्र कोैरव, मुकेश परिहार तथा थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक बृजभान सिंह, आरक्षक संतोष जाट, संतोष चौकसे  की  सराहनीय भूमिका रही।