7 हजार रूपये का फरार ईनामी लुटेरा पकड़ा गया, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं छीने हुये रूपयों में से 3500 रूपये जप्त।
जबलपुर | बीते कुछ दिनों पूर्व बुजुर्ग व्यक्ति को अकेला देख दो युवकों ने उससे जबरदस्ती पैसै छीन लिये थे और फरार हो गये थे,थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनांक 1-2-21 की रात लगभग 11 बजे सोनीलाल जलतुड़िया उम्र 62 वर्ष निवासी प्रियदर्शनी कालोनी सरकारी स्कूल के पास डुमना ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी, कि वह शासकीय नौकरी से रिटायर्ड है उसे हर महीनेे रिज रोड स्थित एसबीआई बैंक से पैंशन मिलती है। दिनांक 1-2-21 की दोपहर लगभग 3 बजे वह बैंक से 15 हजार रूपये पेंशन निकालकर साईकिल से वापस अपने घर जा रहा था, डुमना रोड सुअरकोल के पास पहुँचा तभी वहीं पर पैदल चल रहे 2 अज्ञात लड़के जिनका हुलिया उम्र लगभग 17-18 वर्ष के, दुबले पतले जिनमें से एक लड़के का रंग गेंहुआ जिसने सफेद रंग की मटमेले रंग का शर्ट पहना था। व दूसरा लड़का सावला रंग का था, जो आरेन्ज कलर की शर्ट पहने था उनमें से एक लड़का उसकी साइकिल पर एकदम से बैठ गया और धक्का दे दिया तो वह घबरा गया और उसकी साइकिल गिर गयी और उन दोनों लड़कों ने उसकी जेब में रखे 15 हजार रूपये निकाल कर छीन लिये और वहां से भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। सरगर्मी से तलाश करते हुये दो 16-17 वर्षिय किशोरों को पकड़ा गया था। पूछताछ करते हुये 3500 रूपये जप्त किये गये थे पकड़े गये दोनों किशोरों ने पैसे छीनना स्वीकार करते हुये बताया था। कि अमर कुमार करोसिया उर्फ चम्पू निवासी चैतन्य सिटी बिलहरी का एक पल्सर मोटर सायकिल मे दोनो को बैठाकर लाया था व सायकिल से जा रहे एक व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया कि यह पैसे लेकर जा रहा है, इसके पास जो भी पैसे है छीन लाओ। अमर कुमार करोसिया की तलाश की गयी, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 7 हजार रूपये के पुरूस्कार की उद्घोषणा की गयी थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। आज दिनांक 19-5-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नया गाॅव जलपरी के पास अमर कुमार करोसिया घूमते हुये दिखा है, सूचना पर टीम के द्वारा दबिश देते हुये अमर कुमार करोसिया उर्फ चम्पू उम्र 35 वर्ष निवासी चैतन्य सिटी बिलहरी को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल एमपी 20 एमएन 5585 जो माॅ का बीमार होना बताकर अपने परिचित से लाया था, एवं छीने हुये रूपयों में से 3500 रूपये जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका - 7 हजार रूपये के फरार ईनामी लुटेरे को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी डुमना सउनि विनोद पटेल, आरक्षक नीलकंठ पटेल की सराहनीय भूमिका रही।