जुए के फड़ों पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, 38 हजार 20 रूपये जप्त।
क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम को जुआं खेल रहे 9 जुआंड़ियों को पकड़ते हुये 38 हजार 20 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।
जबलपुर | थाना प्रभारी गोरखपुर सारिका पाण्डे ने बताया कि दिनांक 21-5-21 की रात में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गुप्तेश्वर मंदिर के पास पहाड़ियाँ में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, जहां कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम विजय बेन निवासी रामपुर, आशीष लाल निवासी आजाद चौक रामपुर, राजेन्द्र कोरी निवासी सेठीनगर, मनोज गुप्ता निवासी गुप्तेश्वर, शब्बू उर्फ शुभम चक्रवर्ती निवासी जोगी मोहल्ला, सूरज कोरी निवासी रेल्वे कालोनी गढ़ा, सोनू पासी निवासी इन्द्रानगर , रवि सोंधिया निवासी गुप्तेश्वर, सुरेन्द्र बर्मन निवासी इन्द्रानगर के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एवं जुआं फड़ से ताश के 52 पत्तों एंव 38 हजार 20 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - जुआंड़ियों को जुआं खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी.बर्मन, आरक्षक राधेश्याम, ओमनारायण सिंह, अमीरचंद, आनंद तिवारी, एवं थाना गोरखपुर के सहायक उप निरीक्षक रमाकांत द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।