अधारताल पुलिस का जुएं के फड़ पर छापा, 8 जुआंड़ी गिरफ्तार, 15 हजार 870 रूपये जप्त।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम को जुआं खेल रहे 8 जुआंड़ियों से 15 हजार 870 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।
जबलपुर | थाना अधारताल में आज दिनाॅक 22-5-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू कंचनपुर तीन पुलिया के पास कुछ लोग जुआ मन्ना खेल रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, न्यू कुचनपुर डेरी के पीछे नाले किनारे पेड़ के नीचे कुछ जुआंरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआं मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होंने नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित शर्मा, दीपक पटेल , राकेश सिंह, यशवंत विश्वकर्मा, भैरव सिसोदिया , विकास विश्वकर्मा सभी निवासी पुराना कंचनपुर, ओमप्रकाश कोरी निवासी व्ही.एफ.जे., उदय यादव निवासी न्यू कंचनपुर बताये जुआडियों एवं फड़ से नगद 15 हजार 870 रूपये तथा 52 ताश पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट एवं 188, 269, 270 भादवि एवं 51 बी आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - जुआंड़ियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक मधुकुमार , देवेन्द्र, शशिकांत, आशीष, धीरेन्द्र, मनीष की साराहनीय भूमिका रही