रांझी में जुएं के फड़ पर छापा, 6 जुआंड़ी गिरफ्तार तो दूसरी ओर सिविल लाईन पुलिस ने सटोरिये को रंगे हाथ दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रांझी में जुएं के फड़ पर छापा, 6 जुआंड़ी गिरफ्तार तो दूसरी ओर सिविल लाईन पुलिस ने सटोरिये को रंगे हाथ दबोचा


रांझी अंतर्गत जुएं के फड़ पर छापा, 6 जुआंड़ी गिरफ्तार, 18 हजार 400 रूपये जप्त तथा सिविल लाईन अंतर्गत सट्टा लिखते आरोपी पकड़ा गया, 1 आरोपी की तलाश, 4 हजार रूपये जप्त।


थाना रांझी की टीम के द्वारा 6 जुआंडियों को जुआं खेलते हुये एवं थाना सिविल लाईन व क्राईम ब्रांच की टीम को 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने मे सफलता हासिल हुई है।


जबलपुर | रांझी थाना क्षेत्र रक्षा कालोनी में पुलिस को जुआं फड़ बैठने की शिकायत मिली। (1) रांझी थाना प्रभारी आर.के. मालवीय ने बताया कि आज दिनाॅक 25-5-21 को आज रात लगभग 2-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रक्षा नगर कालोनी मे बिजली खम्बे के नीचे लाईट की रोशनी में कुछ लोग ताश पत्तों की हारजीत पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये जुआं खेल रहे रवि नागदिवे, सोना नायर, दोनों निवासी रक्षा नगर कालोनी, साहिल कुण्डे, प्रभात सिंह दोनों निवासी एसएएफ कालोनी, सतीष चौरसिया निवासी गाॅधी व्यायाम शाला के पास, अनमोल पटारिया निवासी पटारिया मार्केट को घेराबंदी कर पकड़ा जुआंड़़ियों व फड़ से नगद 18 हजार 400 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये धारा 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका - जुआंडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक वीरेन्द्र पटेल, प्रदीप तिवारी, राहुल दुबे की सराहनीय भूमिका रही।                                                 



( 2 ) थाना प्रभारी सिविल लाईन धीरज कुमार राज ने बताया कि दिनांक 24-5-21 की रात में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर सेे सूचना मिली कि छुई खदान में एक व्यक्ति गुलाबी रंग की टीशर्ट एवं हरे रंग का लोवर पहना है जो अंको पर रूपयों का पैसे का दांव लगवाकर सट्टा खिलाते हुये अवैध धन अर्जित कर रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी छुई खदान मढ़ीया बाबा के पास घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लेख करते हुये उक्त बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बंटी रजक उम्र 30 वर्ष निवासी छुई खदान मढ़ीया बाबा वोरिंग के पास थाना सिविल लाईन बताया जिससे 2 सट्टा पट्टी एंव 4 हजार 5 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उक्त सट्टा पट्टी लिखकर रूपये विजय कोल को देता है, दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 109, 188, 269, 270 भादवि 4 क सट्टा एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका - सट्टा लिखते हुये आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग , बालकृष्ण, अमित दुबे, दीपक एवं थाना सिविल लाईन के उप निरीक्षक कप्तान सिंह उईके की सराहनीय भूमिका रही।