अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव अंग्रेजी , 90 पाव देशी शराब कीमती 62 हजार रुपए की एवं अल्टो कार जप्त।
थाना गोहलपुर की टीम को अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर | थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम ने बताया कि आज दिनाॅक 7-5-21 के प्रातः लगभग 7-30 बजे अमखेरा रोड पर संस्कार परिसर के पास पुलिस को देखकर अमखेरा की ओर से आ रहा अल्टो कार का चालक कार मोड़कर वापस जाने लगा संदेह होने पर घेराबंदी कर कार को रोका एवं कार के चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विनोद उर्फ जानकीलाल चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी झण्डा चौक कांचघर बताया, कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की के अंदर 6 पेटियों मे बाम्बे स्पेशल विस्की के 300 पाव एवं कार के पीछे की सीट पर रखी 2 पेटी मे 90 पाव देशी शराब कीमती 62 हजार 350 रूपये की रखी मिली जिसे मय कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 0525 के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक मंयक यादव ,आरक्षक संजीव एवं देवकीनंदन की सराहनीय भूमिका रही।