कुख्यात बदमाश राम रूद्र यादव ने किराये से माँगा हाइवा न देने पर दिन दहाड़े यार्ड से छीन ले गया 60 लाख का हाईवा पढें पूरी खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कुख्यात बदमाश राम रूद्र यादव ने किराये से माँगा हाइवा न देने पर दिन दहाड़े यार्ड से छीन ले गया 60 लाख का हाईवा पढें पूरी खबर


चौकीदार को डरा धमका कर यार्ड में खड़े 2 हाईवा छीनकर ले जाने वाला शातिर बदमाश रामरूद्र यादव दोनों ड्राईवरों सहित चंद घंटो मे पकड़ा गया, छीने हुये दोनों हाईवा एवं फार्चुनर कार जप्त।


जबलपुर
|कुख्यात बदमाश राम रूद्र यादव ने किराये से माँगा हाइवा न देने पर दिन दहाड़े यार्ड से छीन ले गया 60 लाख का हाईवा आपको बता दें कि रामरूद्र यादव निवासी ककरतला खमरिया अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, पिछले 10 वर्षो से अपराध करते चला आ रहा है, जिसके विरूद्ध 1 दर्जन से अधिक हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिये अपहरण, अवैध वसूली के कई मामले थानों में दर्ज है। तिलवारा थाना में आज दिनांक 25-5-21 की प्रातः लगभग 4-30 बजे मधु जैन उम्र 33 वर्ष निवासी संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आदिनाथ ट्रांसपोटर के नाम पर वह फर्म चलाता है उसके मामा प्रमोद जैन का यार्ड प्लाट फिल्टर प्लांट के सामने कैनाल के पीछे रमनगरा में है जहाँ पर वह वाहन ट्रक हाईवा खड़ा करता है, दिनांक 30-4-21 को वह अपने ड्रायवर संजय यादव एवं राजा दोनों निवासी मानेगांव के द्वारा अपनी बहन सपना जैन के नाम के 2 हाईवा 10 चका क्रमांक एमपी 20 एचबी 6138 टाटा कम्पनी का एंव एमपी 20 एचबी 6423 लीलेण्ड कम्पनी का खाली हालत में लाकडाउन होने के कारण खड़ा करा दिया था आज सेे पांच दिन पूर्व रामरूद्र यादव उससे दोनों हाईवा किराये पर मांग रहा था। जो वह देने से मना कर दिया था, प्लाट पर उसके चैकीदार राकेश केवट अपनी पत्नि एकता केवट के साथ देखरेख हेतु रहता था। हाईवा की चाबी राकेश केवट के पास ही थी, दिंनाक 23-5-21 को प्लाट पर रामरूद्र यादव अपने ड्रायवर गोलू एवं दुर्जन के साथ फार्चुनर कार से आया और उसके चौकीदार राकेश को जान से मारने पीटने की धमकी देकर एवं भयभीत करते हुये हाईवा की चाबी छीनकर दोपहर 2-30 बजे से 3 बजे के बीच फिल्टर के सामने कैनाल के पीछे रमनगरा मे खड़े दोनों हाईवा को अपने ड्रायवर गोलू एवं दुर्जन से चलवाकर छीन ले गया है। दोनो हाईवा की कीमत लगभग 60 लाख रूपये है। इस बात की जानकारी चौकीदार राकेश केवट ने मोबाइल पर उसे दोपहर लगभग 3-15 बजे दिया था। वह लखनादौन में अपनी मम्मी पापा के साथ था, इसलिये तुरंत नहीं आ सका था। मधु जैन की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।      


पुलिस को पतासाजी के दौेरान विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी मिली कि रामरूद्र यादव थाना बरगी अंतर्गत सिद्धी विनायक ढाबा के पास 2 युवकों के साथ फार्चुनर कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 1003 में बैठा है, सूचना पर तत्काल टीम के द्वारा घेरबंदी कर फार्चुनर कार मे बैठे तीनों लोगों को पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम रामरूद्र यादव पिता रज्जन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ककरतला थाना खमरिया , दुर्जन सिंह गौड़ पिता तिवारी सिंह गौड़ उम्र 32 वर्ष निवासी ककरतला खमरिया तथा गोलू उर्फ गुल्लू यादव पिता शंकर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेम नगर मझोली रोड थाना कटंगी बताये, तीनों को अभिरक्षा मे लेते हुये थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ करते हुये छीने हुये दोनो हाईवा निशादेही पर जिन्हें एकता मार्केट के पास सी.एस.व्ही. टाउनशिप के पास खाली पड़ी जमीन में खड़ा कर रखा था, एवं फार्चुनर कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 1003 को जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है रामरूद्र यादव निवासी ककरतला खमरिया का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, पिछले 10 वर्षो से अपराध करते चला आ रहा है, जिसके विरूद्ध 1 दर्जन से अधिक हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती के लिये अपहरण, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है, आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगवाने हेतु पूर्व में जिला बदर भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा कें निर्देश पर आपराधिक रिकार्ड के आधार पर आरोपी रामरूद्र यादव के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।


उल्लेखनीय भूमिका - चौकीदार को डरा धमकाकर यार्ड में खड़े दो हाईवा छीनकर फरार हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री गणेश तोमर, उप निरीक्षक आर.एस. यादव, लेखराम नादोनिया, प्रधान आरक्षक श्रीकांत मिश्रा, संच्चिदानंद सिंह, आरक्षक राजेश धुर्वे, धर्मेन्द्र सोनी, हरि सिंह राजपूत, त्रिलोक पारधी की सराहनीय भूमिका रही।