रांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रांझी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार


अवैध कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब  जप्त।


थाना रांझी की टीम द्वारा 1 आरोपी को अवैध 60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है।

जबलपुर | रांझी थाना क्षेत्र में कच्ची शराब तस्करी के रोज आये दिन नये मामले सामने आ रहे हैं। दो दिन पूर्व ही रांझी  थाने के पास पुलिस ने आटो में ढोयी जा रही कच्ची शराब की तस्करी करने वालों को पकड़ा था। जिसमें एक युवक आटो से कूद कर फरार हो गया था। वहीं आज फिर रांझी थाना अंतर्गत एक नया मामला सामने आया थाना रांझी में आज दिनाॅक 20-5-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मुंडी टोरिया सामुदायिक भवन के पीछे नरेश वंशकार अपने घर के बाउंड्री वाल के अंदर 2 जेरीकेन मे अधिक मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिए रखा हुआ है। सूचना मिलने पर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर दबिश देकर नरेश वंशकार को सूचना से अवगत कराते हुये तलाश ली गई तलाशी के दौरान घर की बांउड्री वाल के अंदर 2 जैरीकेनों में 60 लीटर कच्ची शराब रखी हुई मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी नरेश वंशकार उम्र 29 वर्ष निवासी मुंडी टोरिया सामुदायिक भवन के पीछे रहने वाले के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय  भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी आर.के. मालवीय के मार्ग निर्देशन में प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रदीप, वीरेन्द्र, राहुल की सराहनीय भूमिका रही।