अब इस राज्य में बढ़ाई गई लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, 5 जून तक लागू रहेगा प्रतिबंध - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अब इस राज्य में बढ़ाई गई लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, 5 जून तक लागू रहेगा प्रतिबंध



Tripura Lockdown Update: त्रिपुरा सरकार ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए अगरतला नगर निगम (AMC) क्षेत्रों और सभी शहरी स्थानीय निकायों (ULB) में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) यानी को 5 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है. इससे पहले राज्यभर के एएमसी क्षेत्रों और यूएलबी में 17 मई को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाया गया था और त्रिपुरा के अन्य हिस्सों में 26 मई तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था.

राज्य के शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रतनलाल नाथ ने कहा कि मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया.

नाथ ने कहा, ‘प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.’ साथ ही सभी क्षेत्रों में छह जून तक शाम चार बजे से सुबह पांच बजे तक कोरोना रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.