पनागर में 50 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का किया गया शुभारंभ
भर्ती होने वाले सभी मरीजों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा, साथ ही केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को निशुल्क दवायें एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जायेगी।
जबलपुर | बरेला में 80 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर के सफल संचालन के बाद आज सोमवार को विधायक श्री सुशील कुमार तिवारी इंदू ने पनागर में भी सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर नमः शिवाय अरजरिया भी मौजूद थे । 50 बिस्तर के ऑक्सीजन सपोर्ट सहित इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना के एसिम्प्टोमेटिक मरीजों का उपचार किया जायेगा । यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा ।साथ ही केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को निशुल्क दवायें एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जायेगी। इस केंद्र में ऐसे मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जो असिंप्टोमेटिक हैं या जिनका ऑक्सिजन सैचुरेशन लेवल 93 से ऊपर है। पनागर में आम जनता की सहूलियत के लिये कोविड केयर सेंटर स्थापित किये जाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक श्री तिवारी का आभार व्यक्त किया गया है ।