50 व्यक्तियों के स्थान पर अब केवल 10 व्यक्तियों के लिए ही अनुमति मान्य होगी।
जबलपुर | SDM एसडीएम रांझी श्रीमती दिव्या अवस्थी द्वारा जानकारी दी गई है 01 मई के पूर्व जारी समस्त विवाह कार्यक्रम की अनुमतियों में जिनके यहां विवाह 30 अप्रैल के बाद होना है, उनमें अंकित अधिकतम 50 व्यक्तियों के स्थान पर अब केवल 10 व्यक्तियों के लिए ही अनुमति मान्य होगी।
यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।