आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदार चोरी छुपे बेच रहे थे समान 48 दुकानदारों और अकारण पैदल घूमने वालों  के विरूद्ध प्रकरण दर्ज  - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदार चोरी छुपे बेच रहे थे समान 48 दुकानदारों और अकारण पैदल घूमने वालों  के विरूद्ध प्रकरण दर्ज 

शीतला मांई स्थित फिलिपकार्ट डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी इंस्टाकार्ट आफिस में क्षमता से अधिक 32 लोग मिले जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था आफिस को सील करते हुये 5 हजार रूपये का फाईन किया गया है।


आज शाम 6 बजे तक आदेश का उल्लंघन कर किराना दुकान, चाय, आदि की दुकान खोलने वाले 48 दुकानदारों एवं अकारण पैदल घूमने वालों  के विरूद्ध प्रकरण  दर्ज

 


                पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आदेशित किया गया है, आदेश के परिपालन में आज दिनाॅक 1-5-21 को शाम 6 बजे तक 48 दुकानदारों के विरूद्ध धारा 188,269,270 भादवि  एवं  आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।


              थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनांक 1-5-21 को तहसीलदार रांझी श्याम नंदन चंदेले के साथ क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण के दौरान शीतला माई में स्थित फिलिपकार्ट की डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी इंस्टाकार्ट के आफिस में क्षमता से अधिक 32 लोग मिले जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था आफिस को सील करते हुये 5 हजार रूपये का फाईन किया गया है।

             इसी प्रकार थाना घमापुर अंतर्गत नारायण चौक घमापुर में योगेश किराना दुकान का संचालक योगेश सिंह ठाकुर उम्र 39 वर्ष निवासी व्यौहार बाग बेलबाग का अपनी किराना दुकान संचालित करते मिला।

         थाना मदनमहल में आज दि. 1-5-21 की थाना मदनमहल के पास जेठानंद किराना दुकान का संचालक राहुल नानवाने उम्र 35 वर्ष निवासी राईट टाउन अपनी दुकान संचालित करते मिला।

          थाना गोरखुपर में आज दि. 1-5-21 को सेठीनगर में सौंन्दर्य प्रसाधन एवं जनरल स्टेार का संचालक पंकज जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी सेठीनगर का अपनी दुकान संचालित करते मिला।

             थाना हनुमानताल में आज दिनांक 1-5-21 को स्लाटर हाउस के सामने ठक्कर ग्राम में किराना दुकान का संचालक मोहम्मद अजीमुदीन उम्र 45 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम एंव रजा चौक में जूस सेंटर का संचालक मोहम्मद आसिब उम्र 25 वर्ष निवासी मक्का नगर अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।

          थाना बेलबाग में आज दिनांक 1-5-21 को गुरंदी बजार दुकान नम्बर 1 किराना दुकान का संचालक लक्ष्मण दास पारवानी उम्र 55 वर्ष निवासी शांतिनगर दमोहनाका का अपनी दुकान संचालित करते मिला।

            थाना लार्डगंज में आज दि. 1-5-21 को शंकर घी भण्डार सौम्या टेक्साटाईल्स का संचालक सिद्धार्थ जैन उम्र 21 वर्ष निवासी शंकर घी भण्डार एवं बापू कालोनी आगा चौक स्थित पूजन सामग्री दुकान का संचालक विवेक चंदेल उम्र 35 वर्ष निवासी बापू कालोनी एवं रानीताल स्थित दिनेश वायर्स की दुकान का संचालक दिनेश सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी रानीताल लार्डगंज अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।

             थाना केण्ट में आज दिनांक 1-5-21 की राजीव गांधी नगर कटंगा के पास किशोर कटकवार उम्र 26 वर्ष निवासी इमलीपुरा गोरखपुर एवं भैंसासुर रोड सदर के पास मुकेश भेाजक उम्र 48 वर्ष निवासी गली नम्बर 10 सदर एंव भैंसासुर रोड सदर में मोहम्मद आसिफ उम्र 30 वर्ष निवासी जवाहर गंज लार्डगंज तीनों बिना मास्क लगाये अनावश्यक घूमते मिले।

              थाना गढ़ा में आज दिनांक 1-5-21 को पंडा मड़िया के पास जय होटल दुकान का संचालक हेमराज उम्र 63 वर्ष निवासी गंगानगर संजीवनीनगर एवं गुलौआ चौक में रेवा धारा ट्रेडर्स  किराना दुकान का संचालक संजय गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी हाउबाग स्टेशन के पास गोरखपुर अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।

          थाना माढ़ोताल में आज दिनांक 1-5-21 को बजरंगनगर में खुशबु जनरल स्टोर का संचालक गोविन्द राठोर उम्र 59 वर्ष निवासी खटीक मौहल्ला कोतवाली एवं कटंगी वाईपास पर गणेश किराना दुकान का संचालक गणेश रजक उम्र 41 वर्ष निवासी कटंगी बाइपास  एवं करमेता में राजकुमार फर्नीचर दुकान का संचालक संजय दास चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी करमेता एवं कटंगी वाइपास में नन्ना किराना दुकान का संचालक अजीत पटैल उम्र 33 वर्ष निवासी कटंगी वाइपास अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।

           थाना विजयनगर मे आज दिनांक 1-5-21 को हाट बजार के पीछे चाय एवं नमकीन दुकान का संचालक प्रदीप अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी मदर टैरेसा एवं धनी मेरिज हाल के बाजू में  जबलपुर बेट्री दुकान का संचालक धीरज सूद उम्र 31 वर्ष निवासी सुखसागर ग्वारीघाट  एवं कचनार सिटी विजयनगर में समोसा चाय का ठेला संचालक पवन आसवानी उम्र 30 वर्ष निवासी कचनार सिटी विजयनगर अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।

             थाना सिविल लाईन में आज दिनांक 1-5-21 की रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर गन्ने का ठेला का संचालक प्रकाश यादव उम्र 45 वर्ष निवासी झंडा चौक मोहनिया का अपनी गन्ने का ठेला संचालित करते मिला।

             थाना ओमती में आज दिनांक 1-5-21 की विक्टोरिया अस्पताल के सामने चाय की दुकान का संचालक चमनलाल खटीक उम्र 67 वर्ष निवासी भरतीपुर खटीक मौहल्ला एवं विक्टोरिया अस्पताल के सामने खाने की दुकान का संचालक प्रकाश धूसिया उम्र 60 वर्ष निवासी भरतीपुर खटीक मौहल्ला ओमती के अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।

              इसी प्रकार थाना अधारताल अंतर्गत 8 दुकानदार, कोतवाली में 3 दुकानदार, रांझी में 2 दुकानदार,  गोरखपुर में 1 दुकानदार, गोहलपुर 3 दुकानदार,   ग्वारीघाट में 1 दुकानदार, तथा थाना गोराबाजार में 5 दुकानदार, अपनी- अपनी दुकान खोलकर संचालित करते मिले।

                 उपरोक्त सभी दुकानदारों के द्वारा आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर सभी के विरूद्ध धारा 188,269,270 भादवि  एवं  आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।