भारत में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। हालांकि, दैनिक मामलों में कमी जरूर देखे जा रही है, लेकिन खतरा पूरा बरकरार है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों और यात्रियों की कमी को देखते हुए एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ईस्टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन कल यानी 21 मई से अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
जानकारी के लिए आपको बता देगी भारतीय रेलवे ने इससे पहले भी यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल किया था और उनके फेरों में भी कमी की थी। ईस्टर्न रेलवे ने अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की संख्या पर्याप्त ना होने की वजह से निम्नलिखित ट्रेनों की सेवाएं अगली सूचना न मिलने तक बंद रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
21 मई से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
* ट्रेन नंबर: 02341 हावड़ा - आसनसोल स्पेशल
* ट्रेन नंबर: 02341 आसनसोल स्पेशल - हावड़ा
* ट्रेन नंबर: 02347 हावड़ा - रामपुरहाट स्पेशल
* ट्रेन नंबर: 02348 रामपुरहाट - हावड़ा स्पेशल
* ट्रेन नंबर: 03033 हावड़ा - कटिहार स्पेशल
* ट्रेन नंबर: 03034 कटिहार - हावड़ा स्पेशल
* ट्रेन नंबर: 02287 सियालदह - बीकानेर स्पेशल
* ट्रेन नंबर: 02288 बीकानेर - सियालदह स्पेशल