क्राईम ब्रांच एव थाना ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कोरोना संक्रमण के इलाज में जीवन रक्षक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार , 2 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जप्त।
20-20 हजार रूपये में बेच रहे थे ऑक्सीजन सिलेण्डर
पुलिस टीम को आक्सीजन गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी करते हुये 20-20 हजार रूपये में 2 आक्सीजन गैस सिलेण्डर बेच रहे 2 आरोपियो को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।
जबलपुर | आज दिनाॅक 9-5-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गेश राव एवं संजय बारी आक्सीजन गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी मे लिप्त हैं, 20-20 हजार रूपये में आक्सीजन गैस सिलेण्डर बेच रहे है। विक्टोरिया में भर्ती मरीज हेतु 2 आक्सीजन गैस सिलेण्डर आटो में लेकर कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन में योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल विक्टोरिया अस्पताल के सामने दबिश देते हुये आटो में 2 आक्सीजन सिलेण्डर लेकर पहुंचे दुर्गेश पिता बंसत राव उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई दुर्गा चौक थाना हनुमानताल एवं संजय बारी पिता राम अवतार बारी उम्र 42 वर्ष निवासी जय प्रकाश नगर अधारताल को पकड़ा गया, पूछताछ पर 1 व्यक्ति को 20-20 हजार रूपये में 2 ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर बेचने की बात कबूल की।
विक्टोरिया अस्पताल के सामने मौजूद वैभव एन्ड्रूज निवासी कटंगा ने बताया कि वह रायपुर में एकैडमिक वल्र्ड स्कूल मे हाॅस्टल इंचार्ज के पद पर पदस्थ है। दिनाॅक 17-4-21 को उसकी माॅ श्रीमति मंजू एन्डू्रज स्वास्थ खराब होने के कारण विक्टोरिया अस्पताल मे भर्ती हुई थी, दिनाॅक 18-4-21 को आक्सीजन की कमीं होने के कारण उसने विक्टोरिया अस्पताल मे भर्ती अपरिचित एक मरीज के परिजन ने संजय बारी के बारे मे बताया था कि वह आक्सीजन दिलवा सकता है, तो उसने दिनाॅक 18-4-21 को संजय बारी के मोबाईल नम्बर पर फोन लगाकर आक्सीजन गैस सिलेण्डर के सम्बंध मे बात की तो संजय बारी ने 20 हजार रूपये में आधा घंटे बाद दोपहर मे 12 से 1 बजे आक्सीजन गैस सिलेण्डर देने की बात कही थी, दुर्गेश राव ने लगभग 6 घंटे बाद शाम 6 बजे लाकर दिया था, जिसका भुगतान उसके द्वारा दुर्गेश राव को किया गया था, दिनाॅक 18-4-21 को रात 9 बजे उसकी माॅ का देहांत हो गया था। आज दिनाॅक 9-5-21 को उसके पहचान के सनी सिंह नयन एवं उनकी पत्नि माया सिंह नयन के लिये आक्सीजन की आवश्यकता होने पर उसने संजय बारी से 2 आक्सीजन गैस सिलेण्डर की मांग की तो संजय बारी ने उससे 40 हजार रूपये की मांग करने लगा।
वर्तमान में सम्पूर्ण देश में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये आक्सीजन गैस सिलेण्डर जीवन रक्षक है, जिसका वितरण/विक्रय प्रशासन की निगरानी में कराया जा रहा है। दुर्गेश राव एवं संजय बारी के द्वारा आक्सीजन गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी कर मूल्य से अधिक कीमत में बेचना पाया जाने पर आक्सीजन गैस सिलेण्डर जप्त करते हुये दोनों आरेापियों के विरूद्ध थाना अेामती में धारा 188, 269, 270 भादवि एवं 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, तथा 3 महामारी अधिनियम 1897, एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सिलेण्डर कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है। दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष दिनाॅक 10-5-21 को पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय भूमिका - जीवन रक्षक आक्सीजन गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. पटेल के नेतृत्व में काईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान राममिलन, आरक्षक महेन्द्र पटेल, खुमान पटेल एवं थाना ओमती के उप निरीक्षक सतीष झारिया, सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह, आरक्षक राहुल मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।