आज शाम 06 बजे तक आदेश का उल्लंघन कर किराना दुकान, कपड़ा दुकान, चाय दुकान, ढाबा,आदि खोलने वाले 102 दुकानदारों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
जबलपुर| पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु आदेशित किया गया है, आदेश के परिपालन में आज दिनाॅक 4-5-21 को शाम 06 बजे तक आदेश का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले 102 दुकानदारों के विरूद्ध धारा 188,269,270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।
थाना रांझी में आज दिनांक 4-5-21 को मस्ताना चौक में किराना दुकान संचालक सुभाषचंद्र उपलाओदिया उम्र 65 वर्ष निवासी चंदन कालोनी एवं मस्ताना चौक में जूत्ते चप्पल दुकान का संचालक सुरेश चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी जेपी मेमोरियल स्कूल के पास रांझी एंव मस्ताना चौक में जूस सेंटर का संचालक सुरेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।0
थाना ग्वारीघाट में आज दिनांक 4-5-21 की गली नम्बर 5 वर्मा आटो पार्टस एव रिपेयरिंग का संचालक अंजनीकुमार वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुर दुर्गानगर का अपनी दुकान संचालित करतेे मिला।
थाना गोरखपुर मे आज दिनांक 4-5-21 को रीवा कालोनी में हन्सा किराना दुकान का संचालक रमेश चन्द्र गुप्ता उम्र 57 वर्ष निवासी रीवा कालोनी रामपुर गोरखपुर एवं महानद्दा शुभ मोटर्स के सामने आरके स्टील लोहे की दुकान का संचालक चिंतन शाह उम्र 34 वर्ष निवासी बंदरिया तिराहा गोरखपुर अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना संजीवनीनगर में आज दिनांक 4-5-21 को भूकम्प कालोनी के पास किराना दुकान की संचालिका श्रीमती मीना साहू उम्र 45 वर्ष निवासी भूकम्प कालोनी संजीवनीनगर अपनी किराना दुकान संचालित करते मिलीं।
थाना बरेला में आज दिनांक 4-5-21 की ग्राम कुड़ारी उमरिया मे किराना दुकान का संचालक प्रदीप कुमार साहू उम्र 36 वर्ष निवासी कुड़ारी उमरिया एवं वार्ड नम्बर 8 बस स्टेण्ड बरेला में किराना दुकान का संचालक जयकुमार जैन उम्र 52 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड बरेला अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना खमरिया मे आज दिनांक 4-5-21 को ग्राम अमझर में गंगा भैया ढाबा का संचालक संतोष कुमार मेहरा उम्र 38 वर्ष निवासी गंगा भैया ढाबा अमझर अपना ढाबा संचालित करते मिला।
थाना घमापुर में आज दिनांक 4-5-21 की चुंगी चौकी हाउसिंग बोर्ड मार्केट में महेन्द्र मेचिंग सेंटर कपड़े की दुकान का संचालक सत्यम भावनानी उम्र 45 वर्ष निवासी द्वारकानगर अपनी दुकान संचालित करते मिला।
थाना हनुमानताल में टेढ़ी नीम दरगाह के पास आलमारी बनाने का कारखाना संचालक इरसाद उम्र 28 वर्ष निवासी मोतीनगर हनुमानताल एवं ठक्कर ग्राम किलकारी गार्डन के सामने किराना दुकान संचालक मोहम्मद शहजाद उम्र 35 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम एंव किराना दुकान का संचालक अब्दुल रफीक उम्र 45 वर्ष निवासी किलकारी गार्डन के पास हनुमानताल के अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना गढ़ा में आज दिनांक 4-5-21 की गंगासागर रोड मे कपिल किराना दुकान का संचालक विनोद कोष्टा उम्र 54 वर्ष निवासी गंगासागर गढ़ा एव गढा पुरवा में किराना दुकान संचालक डब्बल साहू तथा पिसनहारी मढ़िया के पास भारत क्राकरी दुकान का संचालक रोमित कुमार जैन उम्र 32 वर्ष निवासी साई मंदिर के पास सगड़ा तिलवारा अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना कोतवाली में आज दिनांक 4-5-21 को गल्ला मंडी अन्नपूर्णा मंदिर के पास गल्ला दुकान का संचालक रूप सिंह ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी दीक्षितपुरा एवं एवं खोवामंडी में कपड़े की दुकान का संचालक आनंद कुमार जैन उम्र 60 वर्ष निवासी दरहाई एंव छोटा फुहारा में सिद्धी विनायक टेडर्स दुकान का संचालक रितेश गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी छोटा फुहारा अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना केण्ट मे आज दिनांक 4-5-21 की पेंटीनाका चौराहा के पास अविनाश स्वामी उम्र 28 वर्ष निवासी झिरिया सदर एवं नबी अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी कटंगा सदर एवं काली मंदिर के सामने सदर में समीरूद्दीन उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुर छापर गोरखपुर एवं पेंटीनाका चौराहा पर अतुल ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी झिरिया सदर के बिना मास्क लगाये अनावश्यक घूमते मिले।
थाना अधारताल मे आज दिंनाक 4-5-21 को इमलिया बस्ती में आदित्य किराना दुकान का संचालक सुनील जैन उम्र 45 वर्ष निवासी इमलिया बस्ती एवं राकेश किराना दुकान का संचालक राकेश गोटिया उम्र 30 वर्ष निवासी इमलिया बस्ती एवं महाराजपुर में शशांक स्टेशनरी दुकान का संचालक घनश्याम साहू उम्र 56 वर्ष निवासी महाराजपुर एवं पटैल नगर में जैन किराना दुकान का संचालक संजू जैन उम्र 51 वर्ष निवासी पटैल नगर अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना सिहोरा में आज दिंनाक 4-5-21 को ग्राम पौडा में मुकेश राम अपनी किराना दुकान संचालित करते मिला।
थाना चरगवाॅ में आज दिंनाक 4-5-21 को ग्राम बिजौरी में मनोज कुमार जैन अपनी किराना दुकान संचालित करते मिला।
थाना तिलवारा में आज दिंनाक 4-5-21 को भैरव बाबा मंदिर के पास बबलू मेहतर अपनी चिकिन की दुकान संचालित करते मिला।
थाना पनागर में आज दिंनाक 4-5-21 को बरझाई में ग्राम सिंह राजपूत अपनी आटो पार्टस दुकान, एवं जावेद खान अपना वैलकम ढाबा, संचालित करते मिले तथा मेन रोड पनागर में मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनएच 3552 का चालक महेन्द्र यादव अकारण मोटर सायकिल में घूमते मिला।
थाना बेलबाग में आज दिनांक 4-5-21 की सुवह लगभग 10 बजे पंजाब नेशनल बैंक के सामने फल की दुकान का संचालक राजू उर्फ संदीप गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी मरघटाई रोड हनुमानताल एवं देशी कलारी के बाजू में घमापुर चौक में श्री दुर्गा बेकरी का संचालक भोलू साहू उम्र 25 वर्ष निवासी बल्दी कोरी की दफाई बेगम चौराहा घमापुर, तथा गुरंदी बाजार में साहिल सोनकर, रामगोपाल सोनकर, अजय उर्फ बबलू सोनकर, आकाश सोनकर सभी अपनी-अपनी सब्जी की दुकान संचालित करते मिले।
थाना घमापुर में आज दिंनाक 4-5-21 की सुवह झण्डा चौक के पास कांचघर स्टेशन रोड में मुरली किराना स्टेार का संचालक मुरलीधर रामवानी उम्र 58 वर्ष निवासी कांचघर कालोनी घमापुर का अपनी किराना दुकान का संचालन करते मिला।
थाना माढ़ोताल में आज दिनांक 4-5-21 की पुरानी बस्ती माढ़ोताल में गुप्ता किराना दुकान का संचालक विनय गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती एवं कटंगी वाईपास माढ़ोताल मे चाय की दुकान का संचालक राजेश वर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम औंरिया एवं पुरानी बस्ती में कृष्णा किराना दुकान की संचालिका श्रीमती मोहनी पटेैल उम्र 60 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती माढोताल एंव पुरानी बस्ती में गुप्ता किराना दुकान का संचालक अरविन्द गुप्ता उम्र्र 45 वर्ष निवासी समदड़िया ग्रीनसिटी माढ़ोताल, अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना भेड़ाघाट में आज दिनांक 4-5-21 की सुवह लगभग 8 बजे ग्राम आमाहिनोता में किराना दुकान का संचालक भागचंद लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी आमाहिनोता एवं ग्राम सहजपुर में कपडे़े की दुकान का संचालक राकेश जैन उम्र 60 वर्ष निवासी सहजपुर भेड़ाघाट एंव ग्राम सहजपुर में गुटका पान की दुकान का संचालक मंगल सेन उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सहजपुर एवं पंचवटी भेड़ाघाट में किराना दुकान का संचालक आलोक जैन उम्र 47 वर्ष निवासी पंचवटी भेड़ाघाट एवं पंचवटी में गुटका पान की दुकान का संचालक राजेन्द्र ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी पंचवटी भेड़ाघाट, अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
इसी प्रकार थाना लार्डगंज में 7 दुकानदार, मदनमहल में 4 दुकानदार, सिविल लाईन में 1 दुकानदार, गोहलपुर में 4 दुकानदार, थाना गोराबाजार में 18 दुकानदार, भेड़ाघाट में 5 दुकानदार, शहपुरा में 2 दुकानदार,, अपनी-अपनी दुकान खोलकर संचालित करते मिले।
उपरोक्त सभी दुकानदारों के द्वारा आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर सभी के विरूद्ध धारा 188,269,270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।