18+ युवाओं को रविवार को भी लगाई जायेगी कोरोना की वेक्सीन आज रात 9.30 से ऑनलाइन किये जा सकेंगे स्लाट बुक लिंक पर जाकर करें बुक।
जबलपुर | राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को कल रविवार 23 मई को भी कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। इसके लिये ऑनलाईन स्लाट की बुकिंग आज शनिवार 22 मई की रात 9.30 बजे से की जा सकेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के अनुसार रविवार को विशेष कोविड टीकाकरण सत्र बनाये जाने के निर्देशानुसार आज शनिवार 22 मई को रात 9.30 बजे रजिस्ट्रेशन के ऑनलाईन स्लाट खोले जायेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से पंजीयन कर शेड्युल प्राप्त करने के उपरांत ही टीकाकरण किया जाएगा।
डॉ. दाहिया के अनुसार कोरोना वेक्सीन लगवाने भारत शासन द्वारा दी गई लिंक http://selfregistration.cowin.gov.in और aarogysetu app से अपना पंजीयन कर शेड्युल प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि जिन हितग्राहियो ने पूर्व से पंजीयन कर लिया है वे पुन: ऑनलाईन जाकर शेड्युल कर टीकाकरण सुविधा का लाभ ले सकते हैं।