अब केरल में 16 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू, कोरोना से हालात बेकाबू - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अब केरल में 16 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू, कोरोना से हालात बेकाबू



देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फिर एक बार संक्रमण के नए मामले 4 लाख से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घण्टे में आए ये मामले अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। हर राज्य में कोरोना के बढ़त मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सकते में ला दिया है। अब फिर से लॉकडाउन की कवायद शुरू करनी पड़ गई है। केरल में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी है। इस दौरान सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही छूट मिलेगी। केरल में कोविड संक्रमितों की संख्या रिकॉर्डतोड़ दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक है।

लॉकडाउन का ऐलान करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने स्थिति को गंभीर करार देते हुए कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार मामले को नियंत्रित करने के लिए मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों और सरकारी अधिकारियों की तैनाती कर रही है।