देशी पिस्टल के साथ युवक को पकड़ा गया देशी 1 पिस्टल, 2 कारतूस एक्टीवा जप्त। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

देशी पिस्टल के साथ युवक को पकड़ा गया देशी 1 पिस्टल, 2 कारतूस एक्टीवा जप्त।


देशी पिस्टल एक्टीवा की डिक्की मे रखकर घूम रहा युवक पकड़ा गया ,देशी  1 पिस्टल, 2 कारतूस एक्टीवा जप्त।

 

जबलपुर | लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि यादव कालोनी चौकी में दिनांक 12-5-21 की रात्रि में एमआर फोर रोड दरियानी कोचिंग क्लास के सामने वाहन चैकिंग लगाई गई थी। वाहन चैकिंग के दौरान एक ब्लू कलर की एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएस 5599 सवार व्यक्ति को रोका गया लेकिन वह नहीं रूका एवं तेजी से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम यशस्वी उर्फ यश भारिल्ल उम्र 23 वर्ष निवासी एमआईजी शिवनगर थाना विजयनगर का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक्टिवा की डिक्की मे एक देशी हेण्ड मेड पिस्टल एवं 2 कारतूस रखे मिला पूछताछ पर स्वयं की पिस्टल एवं कारतूस होना बताया, आरोपी से एक हेण्ड मेड पिस्टल एंव 2 कारतूस मय एक्टिवा के साथ जप्त करते हुये धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।


उल्लेखनीय भूमिका -  उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा, प्रधान आरक्षक असगर खान, आरक्षक देवेन्द्र , विजय, रूपेश, अनुराग एवं सैनिक सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।