क्राइम ब्रांच एवं थाना मदन महल पुलिस की कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 02 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 9 किलो गांजा एवं एक्टीवा जप्त।
क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की संयुक्त टीम को 09 किलो गांजा के साथ 02 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर | आज दिनाॅक 10-5-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मछली बाजार लिंक रोड के पास 02 युवक बिना नम्बर की सफेद एक्टीवा लिये हुये पास मे थैला रखे हुये खडे़ हैं, जिसमें एक युवक दुबला पतला काले रंग की जींस, चौकडी शर्ट पहने हुये है और दूसरा सामान्य कद काठी वाला नीली काली धारीदार टीशर्ट पहने हुये है,जो थैले मे भारी मात्रा में गांजा रखे हुये है, दोनों गांजा बेचने हेतु किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात लगभग 08 बजे दबिश दी गयी मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार 02 युवक बिना नम्बर की एक्टीवा लिये खड़े दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। एवं उनका नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम 1. नीलेश दुबे उर्फ मोनू पिता सुरेश दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी आजाद वार्ड थाना कोतवाली जिला सिवनी एवं 2. विजय गोखे उर्फ डोडू पिता श्री रमेश गोखे उम्र 28 वर्ष निवासी आजाद वार्ड थाना कोतवाली जिला सिवनी बताया, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तो विमल गुटका के थैले के अंदर पैकिटों में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिले जो तौल करने पर 09 किलो गांजा कीमती लगभग 01 लाख रूपये का होना पाया गया जिसे मय एक्टीवा के साथ जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना मदनमहल में धारा 08, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ पर प्रथम दृष्टया सिवनी से लाना बता रहे हैं, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गांजा सहित पकड़ने में थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा के मार्गनिर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, आरक्षक राधेश्याम दुबे, ओमनारायण, अमीरचंद, मुकुल गौतम, आनंद तिवारी, तथा थाना मदन महल के उप निरीक्षक ऋषभ सिंह, रजनीश मिश्र, सहायक उप निरीक्षक तेज राम पटेल, आरक्षक सतीश झारिया, सुभाष कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।