VIDEO - चलती एंबुलेंस से गिरा कोरोना संक्रमित का शव वाहन में दो डेड बॉडी ले जाने की क्षमता है रखे हुए थे तीन शव वीडियो हो गया वायरल देखें वीडियो - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - चलती एंबुलेंस से गिरा कोरोना संक्रमित का शव वाहन में दो डेड बॉडी ले जाने की क्षमता है रखे हुए थे तीन शव वीडियो हो गया वायरल देखें वीडियो


चलती एंबुलेंस से गिरा कोरोना संक्रमित का शव वाहन में दो डेड बॉडी ले जाने की क्षमता है लेकिन एम्बुलेंस में थे तीन शव वीडियो हो गया वायरल देखें वीडियो 👇

विदिशा | कोरोना महामारी के चलते मौतों का आंकड़ा प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज में कोरोना से कुछ मरीजों की मौत हो गई ,लेकिन उसके बाद भी मौतों के आकड़ोें में सुधार नहीं हो पा रहा है। वहीं जिले में एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है जब तेज गति से जा रही एंबुलेंस से एक कोरोना संक्रमित डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज के बाहर ही एंबुलेंस से निकलकर बाहर गिर पड़ी। इसको देखकर परिजन आक्रोशित हो गए हैं।

 

सड़क पर गिरा शव

मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर विदिशा के अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज की है, जहां एक पुरानी एंबुलेंस में डेड बॉडी को रखकर एंबुलेंस मुक्तिधाम की ओर जा रही थी इसी बीच पुरानी एंबुलेंस का गेट खुलता है और कोरोना संक्रमित डेड बॉडी जो पूरी तरह प्लास्टिक में पैक थी वह सड़क पर गिर जाती है।

वाहन में दो शव ले जाने की है क्षमता 

सड़क पर दौड़ते शव वाहन से डेड बॉडी नीचे गिर गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों के चिल्लाने के बाद वाहन रोक कर शव को दोबारा अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दे वाहन में दो शव ले जाने की क्षमता है ,लेकिन उसमें तीन शव रखे हुए थे,जैसे ही वाहन ने रफ्तार पकड़ी स्ट्रेचर पर रखा शव दरवाजे से टकराया। इसके बाद दरवाजा टूट कर नीचे शव के साथ गिर गया।जिसके बाद आसपास के लोगों ने शव वाहन को रोका।

लाइव फुटेज कैमरे में कैद

इस घटना के लाइव फुटेज कैमरे में कैद हैं। इसे देखकर परिजन हंगामा करने लगते हैं उनका कहना है हम लोगों को कोई सूचना नहीं दी जा रही। हम दो 2 दिन से परेशान हैं मरीज की कोई जानकारी नहीं दी जा रही। जब आते हैं तो कहते हैं वह मर चुका है और आज भी एक डेड बॉडी सड़क पर एंबुलेंस से फेंक दी गई। इससे अच्छा है कि हम सब को जहर देकर मार डालो।