कोरोना से डर नहीं लगता साहब, पंखे से लगता है। अस्पताल में भर्ती मरीज दे रहा दुहाई कभी भी मरीज के ऊपर गिर सकता है पंखा
कोरोना संक्रमित मरीज ने कोविड वार्ड से किया वीडियो वायरल
पंखे से खुद को बताया खतरा, प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप
छिंदवाड़ा | जिला चिकित्सालय कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना पेशेंट दे रहा है दुहाई मरीज ने कहा कोरोना से डर नहीं लगता साहब पंखे से डर लगता है कोरोना संक्रमित मरीज ने सोशल मीडिया में आज एक वीडियो वायरल करते हुए एक पंखे के कभी भी गिर जाने की आशंका को व्यक्त करते हुए खुद को असुरक्षित बताया पीड़ित मरीज ने अपने वीडियो में कहा है कि, उसे कोरोना से डर नहीं लगता साहब पंखे से डर लगता है। यहां एक विदेशी पंखा लगा हुआ है ,जो कभी भी उसके ऊपर गिर सकता है। कोरोना संक्रमित मरीज ने यह भी वीडियो में कहा है कि कोरोना से पहले कहीं उसे यह पंखा न निपटा दे, कोरोना संक्रमित मरीज के द्वारा वायरल किए गए इस वीडियो में कोविड वार्ड की सच्चाई सामने आ गयी है वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि मरीज के ऊपर लगा पंखा कितनी तेजी से हिल रहा है जो किसी भी वक्त नीचे गिर सकता है, मरीज ने वीडियो जारी कर यह आरोप लगाया है कि उसने कई बार अस्पताल स्टाफ के नर्स और कर्मचारियों को इस पंखे को बदलने को कहा मगर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है ,जब पंखा नहीं बदला तो बिस्तर बदलने की भी बात कही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।करोड़ो की लागत से बने अस्पताल में किस तरह के हालात हैं आप खुद ही देख लीजिए।