वेंटिलेटर पर मरीज मुंह में ऑक्सीजन पाइप, हाथ में मल रहे गुटखा-खैनी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मरीज वेंटिलेटर पर है उसकी हालत नाजुक है उसे ऑक्सीजन पाइप लगा है।
वेंटिलेटर पर जो शख्स पहुंच गया हो, उसकी हर सांस कीमती होती है ऐसे शख्स की जान बच जाए, इसके लिए पूरा परिवार भगवान से दुआ माँगता है, पर ऐसे किसी मरीज को आपने खैनी मलते देखा है जी हां खैनी मलते अगर यकीन नहीं हो रहा है, तो वायरल वीडियो देखकर हो जाएगा।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मरीज वेंटिलेटर पर है. उसकी हालत नाजुक है. उसे ऑक्सीजन पाइप लगा है।
एक नर्स भी दिख रही है. पर इस दौरान मरीज अजीबोगरीब हरकत करता है. ऐसी हरकत जिसे देखकर किसी को भी हंसी आ जाए दरअसल, ये मरीज तंबाकू बनाता है. फिर खैनी लगाता है. मरीज की ये हरकत देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह जाता है. बैकग्राउंड में गाना भी चल रहा है, छोड़ेंगे ना साथ तेरा साथी मरते दम तक देखें वीडियो 👇