जबलपुर आज रात 9.15 बजे विशेष विमान से जबलपुर पहुँचे रेमडेसिवर इंजेक्शन के 21 बॉक्स ।
जबलपुर के लिए 813, कटनी के लिए 304,नरसिंहपुर के लिए 185, सिवनी के लिए 134, छिंदवाड़ा के लिए 234, बालाघाट के लिए 148,डिंडोरी के लिए 75 व मंडला के लिए 85 रेमडेसिविर की इंजेक्शन है।
जबलपुर | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप आज रविवार 18 अप्रैल देर रात को जबलपुर संभाग के लिये रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई। उल्लेखनीय है शासकीय विमान से पहले भी जबलपुर को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 39 बॉक्स दिये गये थे।
विक्टोरिया अस्पताल के डॉ धीरज दावंडे ने बताया कि शासकीय विमान से 21 बॉक्स रेमडेसिविर इन्जेक्शन जबलपुर पहुंचे जिन्हें उन्होंने प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि जबलपुर के लिए 813, कटनी के लिए 304,नरसिंहपुर के लिए 185, सिवनी के लिए 134, छिंदवाड़ा के लिए 234, बालाघाट के लिए 148,डिंडोरी के लिए 75 व मंडला के लिए 85 रेमडेसिविर की इंजेक्शन है