बेटे ने ही सुपारी देकर करवाई थी पिता की हत्या, बेटे सहित हत्या करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार।
थाना बरगी अपराध क्र. 168/21 धारा 302,201,364,120बी भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपी -
(1) आयुष शर्मा उर्फ छुटकु पिता स्व. अनूप शर्मा 19 साल निवासी बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी
(2) मनोज उर्फ पंडा बैगा पिता हल्के बैगा 22 साल निवासी ग्राम बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी
(3) राहुल नेमा पिता विनोद नेमा 21 साल निवासी ग्राम बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी
(4) राहुल यादव पिता विंदा यादव 24 साल निवासी बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी
(5) प्रमोद पटेल पिता शैलकुमार उर्फ सिल्लु पटेल 26 साल निवासी ग्राम बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी
जप्त मशरूका - घटना में प्रयुक्त मारूति एक्सप्रेसो कार क्रमांक एमपी 20 सीके 2915, मोटर सायकिल एमपी 22 एम.जी.2743 एवं 2 मोबाईल जप्त।
जबलपुर | थाना बरगी में दिनाॅक 28-3-21 को दोपहर में वनरक्षक अमित त्रिपाठी उम्र 29 वर्ष ने सूचना दी थी कि वह गढ गोरखपुर बीट मे वन रक्षक के पद पर पदस्थ है आज उसे बम्हनी टी में पदस्थ वनरक्षक राजेश करपेती ने मोबाईल पर सूचना दी कि गढ गोरखपुर रोड के किनारे जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव पड़ा है, जानकारी मिलने पर वह पहुंचा तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव अधजली हुई अवस्था मे पड़ा दिखा।
सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिंह, एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि गढ गोरखपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे एक व्यक्ति का 1 से 2 दिन पूर्व का का शव अद्धजला हुआ नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था, अज्ञात मृतक जिसकी उम्र 40 से 50 वर्ष है, जो बायें हाथ के अगूठे में धातु का छल्ला, एवं बांये हाथ की दो अंगुलियों में लोहे एवं तांबे का छल्ला, तथा गले में मोती की माला पहने हुये है, कपड़े पूरी तरह से जल गये हैं, शव के अधजली हालत में मिलने की सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तो मृतक की कमर के नीचे पहने हुये चड्डा का अधजला टुकड़ा मिला जिसे जप्त करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अज्ञात मृतक की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, आदेश के परिपालन में जिले के शहर एवं देहात के थानों को वायरलैस सेट के माध्यम से तथा सिवनी कन्ट्रोल रूम एवं थाना घंसौर तथा मण्डला छिंदवाड़ा आदि सरहदी जिलों तथा जबलपुर जिले में वाट्सअप पर अज्ञात मृतक की फोटो भेजते हुये आसपास के गाॅव में अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये जिस पर शव शैल कुमार उर्फ शिल्लू पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बरोदा थाना घंसौर जिला सिवनी के होने की जानकारी लगने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये एस.डी.एम. जबलपुर के समक्ष शव को उखड़वाया गया तो परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त शैल कुमार उर्फ शिल्लू पटेल के रूप मे की गयी। प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाया जाना पाया जाने पर धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पूछताछ पर मृतक की पत्नि श्रीमति रम्मू बाई पटेल उम्र 45 वर्ष एवं चचेरे भाई जोधसिंह पटेल उम्र 70 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी ने बताया कि दिनाँक 26.03.2021 को गाँव के आयुष शर्मा उर्फ छोटू तथा मनोज उर्फ पंडा बैगा शैल कुमार को अपने साथ मोटर साइकल मे बैठाकर ले गये थे, जिसके बाद शैल कुमार घर वापस नहीं लौटा। आयुष शर्मा उर्फ छुटकू उम्र 19 वर्ष एवं मनोज उर्फ पण्डा बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरोदा माल थाना घंसौर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सधन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि मृतक शैल कुमार अपने बेटे प्रमोद पटेल की पत्नि पर गलत निगाह रखता था एवं छेड़छाड़ करता था, यह बात जब पत्नि के द्वारा प्रमोद पटेल को बतायी गयी तो प्रमोद पटेल ने गाॅव के अपने दोस्त राहुल नेमा एवं राहुल नेमा के ड्राईवर राहुल यादव से पिता को ठिकाने लगाने हेतु 50 हजार रूपये की बात की तथा 15 हजार रूपये एडवांस देते हुये शेष रूपये बाद मे देने हेतु कहा। जिस पर राहुल नेमा एवं राुहल यादव ने गाॅव के ही आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा से चर्चा की तथा योजना के मुताबिक आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा शाम लगभग 7 बजे शैलकुमार पटेल को अपनी मोटर सायकिल में गांजा पिलाने का कहकर बैठाकर घंसौर तिराहा पहुंचे जहाॅ योजना के मुताबिक राहुल नेमा अपनी कार लेकर अपने ड्राईवर राहुल यादव के साथ मिला, आयुष शर्मा एवं मनोज बैगा ने मोटर सायकिल घंसौर तिराहे पर ही छोड़ दी तथा शैलकुमार पटेल को कार मे बैठाकर सभी कार में बैठ गये, कार के अंदर ही शैल कुमार पटेल के साथ हाथ घूसों से मारपीट किये तथा रस्सी से गला घोंटकर शैल कुमार पटेल की हत्या कर गढ गोरखपुर रोड किनारे जंगल में ले जाकर शव को डाल दिये तथा आसपास की सूखी हुई पत्तियाॅ बटोर कर शव को जलाते हुये भाग गये।
आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कार एमपी 20 सी के 2915 एवं मोटर सायकिल एमपी 22 एमजी 2743 तथा 2 मोबाईल जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 364, 120बी भादवि का इजाफा करते हुये (1) आयुष शर्मा उर्फ छुटकु पिता स्व. अनूप शर्मा 19 साल निवासी बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी, (2) मनोज उर्फ पंडा बैगा पिता हल्के बैगा 22 साल निवासी ग्राम बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी, (3) राहुल नेमा पिता विनोद नेमा 21 साल निवासी ग्राम बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी, (4) राहुल यादव पिता विंदा यादव 24 साल निवासी बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी , (5) प्रमोद पटेल पिता शैलकुमार उर्फ सिल्लु पटेल 26 साल निवासी ग्राम बरौदा माल थाना घंसौर जिला सिवनी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिह, उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा , कुलदीप पटेल, सहायक उप निरीक्षक रवि सिह परिहार, (कार्यवाहक) सहायक उप निरीक्षक रामकरण मिश्रा प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, मालिकराम ,आरक्षक अरविंद, इद्रकुमार, अभिषेक कौरव, अनुज बघेल, की सराहनीय भूमिका रही है ।