भारत से अमेरिका जाने वाली उड़ानों के किराए में भारी वृद्धि, US सरकार के इस कदम से मचा हाहाकार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भारत से अमेरिका जाने वाली उड़ानों के किराए में भारी वृद्धि, US सरकार के इस कदम से मचा हाहाकार




India to US Flights fares: भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को यहां की यात्रा नहीं करने का परामर्श जारी किया है जिसके बाद भारत से अमेरिका जाने वाली उड़ानों के किराए में भारी वृद्धि देखने को मिली है. उड्डयन उद्योग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि भारत से अमेरिका जाने वाली उड़ान में इकोनॉमी श्रेणी की एक टिकट का औसत किराया 50 हजार रुपये था जो अब बढ़कर 1.50 लाख रुपये हो गया है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को परामर्श जारी होने के बाद भारत-अमेरिका की उड़ानों की टिकटों की मांग बढ़ी है.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘कई यात्री तत्काल अमेरिका जाना चाहते हैं क्योंकि वे भारत-अमेरिका उड़ानों पर लगने वाली संभावित पांबदी की वजह से फंसना नहीं चाहते. जर्मनी, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात सहित कुछ और देशों ने भी भारत से हवाई यात्रा पर रोक लगाई है. संयुक्त अरब अमीरात ने कोविड-19 की खराब होती स्थिति के मद्देनजर रविवार से अगले 10 दिनों के लिए भारत से हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है.

गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार ने बृहस्पतिवार को भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव को श्रेणी चार के यात्रा परामर्श में शामिल कर दिया जिसका अभिप्राय है अमेरिकी नागरिकों को इन देशों की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है. इस बीच देश के भीतर निजी चार्टर विमानों की मांग भी बढ़ी है खासतौर पर कोविड-19 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए छोटे शहरों से बड़े शहरों में ले जाने के लिए.

मुंबई के चार्टर विमान ऑपरेटर के एक अधिकारी ने बताया कि उसके विमान पिछले कई दिनों से व्यस्त हैं क्योंकि वे अमीर लोगों के लिए एयर एंबुलेंस की तरह काम कर रहे हैं. दिल्ली के जनरल एविएशन कंपनी के अधिकारी ने बताया कि निजी चार्टर विमानों के किराए में दोगुनी वृद्धि हुई है।