आईपीएल 2021 के सीजन का 6वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट की टीम आरसीबी ने सीजन की शुरूआत जीत के साथ की वहीं वार्नर की टीम हैदराबाद को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हैदराबाद की टीम जीतना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
चेन्नई में होने वाले मैच में एक और उमस भरा दिन है लेकिन पिचें उतनी चुनौतीपूर्ण नहीं हैं जितनी कि उनके होने की उम्मीद थी। अब तक खेले गए दो मैचों में औसत स्कोर 170 है।
वैदर रिपोर्ट
चेन्नई का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा और वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। चेन्नई की उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर / मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज़ नदीम / संदीप शर्मा, टी नटराजन
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।