रिलीज से पहले ही फिल्म RRR ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 900 करोड़ लेकर Baahubali को भी पीछे छोड़ा, हड़कंप
साउथ इंडियन फिल्म (South Indian Film) Director S. S. Rajamouli (एस० एस० राजमौली) की अपकमिंग फिल्म आरआरआर (RRR) के नॉर्थ इंडियन राइट्स रिकॉर्ड कीमत पर बिके हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक राजामौली की इस फिल्म के नॉर्थ इंडियन थियेट्रिकल राइट्स पेन इंडिया ने 140 करोड़ में खरीदे हैं।
इस डील के साथ ही आरआरआर (RRR) का टोटल प्री-रिलीज बिजनेस (फिल्म रिलीज होने से पहले का बिजनेस) अब करीब 900 करोड़ रुपए हो गया है। आरआरआर (RRR) प्री-रिलीज बिजनेस के मामले में बाहुबली (Baahubali: The Beginning) को पीछे छोड़कर अब टॉप पर आ गई है।
राजामौली की ही Baahubali 2: The Conclusion (बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न) ने रिलीज से पहले करीब 500 करोड़ रुपए का ऑल टाइम रिकॉर्ड बिजनेस किया था। दुनिया भर में आरआरआर (RRR) के थियेट्रिकल राइट्स टोटल 570 करोड़ रुपए में बिके हैं। वहीं फिल्म के सभी भाषाओं के थियेट्रिकल, इलेट्रॉनिक, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स टोटल 890 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पेन इंडिया के जयंतीलाल गड़ा ने फिल्म के सभी भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ (Telugu, Tamil, Hindi, Malayalam and Kannada) के नॉर्थ इंडियन थियेट्रिकल, इलेट्रॉनिक, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी खरीदे हैं। यह फिल्म 13 अटूबर को रिलीज होगी। इसकी स्टारकास्ट में N. T. Rama Rao Jr. (एन० टी० रामा राव जूनियर) , Ram Charan (राम चरण), Ajay Devgan (अजय देवगन) और Alia Bhatt (आलिया भट्ट) शामिल हैं।