आज ईस्टर डे (Easter Day) है. हर साल 4 अप्रैल को ईस्टर संडे का त्योहार मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के लोगों के लिए आज का दिन बहुत खास होता है. ईस्टर डे की शुरुआत संडे से होती है. इसे ईस्टर संडे भी कहा जाता है. ये त्योहार अगले 40 दिनों तक मनाया जाता है. दरसल गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशू को कई तरह की यातनाएं देकर सूली पर चढ़ा दिया गया था. इसके दो दिन बाद रविवार के दिन प्रभु यीशु पुन जीवित हो गए थे.
इस दिन को ईसाई समुदाय के लोग त्योहार की तरह मनाते हैं. इस दिन को ईस्टर संडे भी कहा जाता है. ईस्टर डे पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को ये प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं.
हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम
मिले अपनी मंजिल सबको, चलते रहें कदम
साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का
वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का
हैप्पी ईस्टर संडे
लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार
यह दिन दे सबको खुशियां हजार
मन में न रहे किसी के कोई गम
ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम
हैप्पी ईस्टर 2021
आया है इस जहां में जीसस
लेकर अपनी हैप्पीनेस की भरमार
मुरत तेरी देखकर ऐ खुदा
आया सुकून दिल को बशुमार
ईस्टर के दिन आप पर प्रभु यीशु की कृपा बरसे
आपके जीवन में सफलता, खुशियां और समृद्धि आए
हैप्पी ईस्टर संडे
आए इस जहां में जीसस
लेकर हैप्पीनेस की भरमार
देखकर सूरत तेरी ऐ खुदा
आया सुकून दिल को बेशुमार
ईस्टर का मतलब है जीवन, प्यार, विश्वास और आशाओं का पुनर्जन्म
यह जीसस में हमारे विश्वास को बढ़ाता है
आपको और आपके परिवार को ईस्टर की शुभकामनाएं