BREAKING BHOPAL भोपाल पुलिस मुख्यालय में फूटा कोरोना बम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

BREAKING BHOPAL भोपाल पुलिस मुख्यालय में फूटा कोरोना बम



BREAKING BHOPAL  भोपाल पुलिस मुख्यालय में फूटा कोरोना बम, स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसर संक्रमित

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

भोपाल | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का विस्फोट हुआ है । रविवार को पुलिस मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के अनेकों मामले सामने आए हैं,  स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम समेत कई अफसरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा आईपीएस नवनीत भसीन, योजना एआइजी निश्छल झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। PHQ में फूटे कोरोना बम से पुलिस अफसर और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद वहां हर आने-जाने वाले की जांच और कड़ी कर दी गई है। अब PHQ में प्रत्येक  व्‍यक्‍ति को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है।


ईओडब्‍ल्‍यू के भी कई अफसर संक्रमित पहले से ही अफसरों की कमी झेल रहे ईओडब्ल्यू मुख्यालय में भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा, एडीजी मो. शाहिद अवसार, एसपी राजेश मिश्रा समेत कई अफसर कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हुए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त मुख्यालय को 19 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।