उड़ीसा का गांजा खपाया जा रहा था जबलपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

उड़ीसा का गांजा खपाया जा रहा था जबलपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार


क्राइम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी 09 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग एक लाख रुपए के साथ पकड़ा गया              

क्राईम ब्रांच तथा थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा 09 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती एक लाख रुपए के साथ रंगे हाथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।


विवरण – थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा ने बताया कि दिनाँक 02/04/2021 को क्राईम बाँच को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदयाल बस स्टैंड नया पुल के पास एक व्यक्ति हल्की गुलाबी रंग की शर्ट व ग्रे कलर का फुल पैंट पहने हुए अपने दाहिने हाँथ में काला हरा रंग का बड़ा बैग लिए खड़ा है बैग में मादक पदार्थ गाँजा रखे हुए हैं, यदि तुरंत पकड़ा गया तो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा जाएगा। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच तथा थाना माढ़ोताल पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी करते हुए दबिश दी गई, पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गौरी किशोर साहू पिता स्व.गणेशचंद साहू उम्र 38 वर्ष निवासी जिला नौरंगपुर उड़ीसा का रहने वाला बताया, सूचना से अवगत कराते हुए बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर खाकी रंग के दो पैकेट रखा मिला, जिसको खोलकर देखा गया तो पैकेट के अंदर मादक पदार्थ गाँजा भरा मिला, जिसकी तौल की गई तो 09 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग एक लाख रुपए का होना पाया गया। गौरी किशोर साहू पिता स्व.गणेशचंद साहू उम्र 38 वर्ष निवासी जिला नौरंगपुर उड़ीसा को अभिरक्षा में लेते हुए गौरी किशोर साहू के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में अपराध क्रं. 234/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 


उल्लेखनीय भूमिका - उपरोक्त कार्यवाही किए जाने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा, उपनिरी यदुवंश मिश्रा, उपनिरी शिवगोपाल गुप्ता, उपनिरी उमलेश तिवारी, आरक्षक शशिप्रकाश, प्रेम, दिनेश, सुरजीत सिंह जाट व क्राईम ब्रांच  के सउनि गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पांडे, अतुल गर्ग, शैलेन्द्र कौरव, बालकृष्ण वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।