आटो में छूटा बैग जिसमें मार्कशीट एवं नगदी रूपये थे पतासाजी करते हुये थाना लार्डगंज में पदस्थ आरक्षक ने सुरक्षित लौटाया
जबलपुर | थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनाॅक 5-4-21 को मूलतः सिंगरौली निवासी कु. पूजा द्वारा बताया गया कि वह लेबर चौक यादव कालोनी मे गल्र्स हास्टल मे रहती है।आज सुबह 10-30 बजे आटो मे बैेठकर रानीताल तक आयी थी, आटो मे उसका बैग छूट गया है बैग में नगद 3 हजार रूपये तथा 10वी, 12वी एवं बीएससी नरसिंग की मार्कशीट तथा अधारकार्ड पैनकार्ड रखा हुआ है। चूंकि बैग मे महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिसे ध्यान में रखते हुये आरक्षक मानवेन्द्र को पतासाजी हेतु लगाया गया, थाना लार्डगंज मे पदस्थ आरक्षक मानवेन्द्र ने मेहनत एवं लगन से पतासाजी करते हुये कु. पूजा को उक्त गुमे हुये बेैग को लौटाया गया है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरक्षक मानवेन्द्र को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।