अपनी ही जिंदगी खतरे में डाल यैसै बचाई बच्चे की जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हो गया वायरल - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अपनी ही जिंदगी खतरे में डाल यैसै बचाई बच्चे की जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हो गया वायरल

 Viral Video; Mumbai Local Real Life Hero: अपनी ही जिंदगी खतरे में डाल यैसै बचाई बच्चे की जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हो गया वायरल


 


मुंबई | आपने बॉलीवुड की फिल्मों में कई तरह के स्टंट देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक रियल लाइफ स्टंट के बारे में बता रहे हैं, रियल लाइफ घटना का ये वीडियो किसी फिल्म का दृश्य नहीं बल्कि एक रेलवे कर्मी की बहादुरी का नमूना है, मुंबई में एक रेलवे स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किए बगैर एक बच्चे की जान बचाई, यह मामला इतना खतरनाक है कि कुछ सेकेंडों के भीतर स्टाफ की जान जा सकती थी, 

दरअसल, सेंट्रल रेलवे के प्वाइंट्स मैन मयूर शेल्के वानगानी स्टेशन पर तैनात थे। कि तभी प्लेटफॉर्म पर एक महिला अपने बच्चे के साथ चल रही थी, इतने में बच्चा प्लेटफार्म से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है,और उसी वक्त सामने से एक तेज रफ्तार ट्रेन आ रही होती है, इतने में कुछ ही मीटर की दूरी पर खड़े मयूर ने बच्चे को रेलवे ट्रैक पर देखा तो बेहद तेजी से दौड़ लगाते हुए खुद और बच्चे को किसी तरह प्लेटफार्म पर धकेल दिया. बच्चे का प्लेटफार्म से गिरना और मयूर का दौड़कर उसके पास पहुंचना और ट्रेन का आना ये सभी घटनाएं महज 8 सेकेंड के भीतर घटती हैं, यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, 

मयूर की इस बाहुदरी के लिए उनकी खूब प्रशंसा भी हो रही है. उनसे खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फोन पर बात की है। मयूर से बातचीत के बाद गोयल ने कई ट्वीट किए और उनको पुरस्कार देने की घोषणा की


गोयल ने लिखा - आज रेलवेमैन मयूर शिल्के से बात कर साहस व बहादुरी से भरे काम के लिये उनकी प्रशंसा की, और कहा कि पूरे रेल परिवार को उन पर गर्व है

एक बालक की जान बचाने के लिये स्वयं को खतरे में डालने वाले इस युवा ने कहा कि मुझे रेलवे से इतना कुछ मिला है, मैं केवल अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था। 

गोयल ने आगे कहा कि उनके इस काम की किसी भी पुरस्कार या धनराशि से तुलना नही की जा सकती, लेकिन अपने दायित्व को निभाने, और अपने काम से मानवता को प्रेरित करने के लिये उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।