अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पिता-पुत्र गिरफ्तार, 650 पाव देशी शराब कीमती 24 हजार रूपये की एवं परिवहन में प्रयुक्त कार एवं मोटर सायकल जप्त
थाना बरगी की टीम के द्वारा 2 आरोपियों को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है ।
जबलपुर | थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिंह ने बताया कि आज दि. 4-4-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि सहजपुरी बरगी नगर निवासी राजेश उर्फ रज्जू पटैल अपनी कार में भारी मात्रा में शराब लोड कर छोटू माली निवासी बरगी के साथ धूमा तरफ से आ रहा है, इनकी कार के आगे आगे रज्जू पटेैल का लड़का प्रशांत पटैल मोटरसाइकिल से पायलेटिंग कर रहा है सूचना पर किरहा नाला के पास दबिश दी गयी, शराब उतार रहे 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर कार से उतरकर भागने लगे , मौके पर शराब एवं मोटर सायकल सहित एक युवक को एवं भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया, मौके पर पकड़े गये युवक ने अपना नाम प्रशांत पटैल पिता राजेश पटैल उम्र 20 वर्ष एवं भाग रहे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पटेल निवासी सहजपुरी बरगीनगर का रहने वाला बताते हुये पूछताछ पर बताया कि छोटू माली के साथ धूमा से उक्त शराब खरीदकर लाये हैं कब्जे से 13 पेटी देशी मसाला शराब जिसकी कीमत लगभग 24 हजार रूपये है एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन एस 5885 एवं मारूती सुजुकी बलेनो क्रमांक एमपी 20 सीके 2040 को जप्त करते हुये प्रशांत पटैल उम्र 20 वर्ष एवं राजेश उर्फ रज्जू पटैल उम्र 43 वर्ष दोनों निवासी सहजपुरी बरगीनगर को अभिरक्षा में लेते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार छोटू माली निवासी बरगी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त पिता-पुत्र को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना बरगी शिवराज सिंह, उप निरीक्षक कुलदीप पटैल, सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक अरविंद, इन्द्रकुमार , अभिषेक कोैरव, अनिल बघेल एवं आरक्षक चालक सत्यप्रकाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।