दस कण्टेनमेंट जोन और बने
जबलपुर | कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील बने दस और क्षेत्रों को जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने मिनी कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है। श्री शर्मा ने नये बनाये गये सभी दस कण्टेनमेंट जोन के आदेश आज जारी कर दिये हैं।
जिन कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को मिनी कण्टेनमेंट जोन बनाया गया है उनमें विजय नगर महाराज अग्रसेन वार्ड के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 2368 बेदी नगर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 1047 राईट टॉउन शिवानी कॉम्प्लेक्स के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 346 आर बी 5 पचपेढ़ी के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 2386 राईट टॉउन के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, सी-9 पंचशील नगर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 301 शुभम अपॉर्टमेंट राईट टॉउन के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 765 आनन्द टॉकीज के सामने नेपियर टॉउन का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 1819 नव निवेश कॉलोनी गढा के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा मकान नम्बर 614 जवाहरगंज मोतीलाल नेहरू वार्ड के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं।