पेशेंट की सूची के साथ मोबाइल नम्बर देना जरूरी तभी मिलेंगे निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर इंजेक्शन
अस्पताल प्रबंधन को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन सहित पेशेंट का मोबाइल नम्बर भी सूची में डिस्ट्रीब्यूटर को सौंपना होगा ।
जबलपुर | निजी अस्पतालों को उनके यहाँ भर्ती कोरोना मरीजों के उपचार के लिये यदि रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है तो कल शुक्रवार से इंजेक्शन का आबंटन प्राप्त करने के लिये अस्पताल प्रबंधन को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन सहित पेशेंट का मोबाइल नम्बर भी सूची में डिस्ट्रीब्यूटर को सौंपना होगा ।
एसडीएम आशीष पांडे ने बताया कि आज गुरुवार को सभी अस्पतालों को भर्ती मरीजों की आवश्यकतानुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराये गये । उन्होंने बताया कि यदि कोई निजी अस्पताल रेमडेसिविर का आबंटन प्राप्त करने के लिये निर्धारित प्रारूप में दी जाने वाली सूची में पेशेंट के मोबाइल नम्बर का उल्लेख नहीं करेगा तो उसे इंजेक्शन नहीं दिये जायेंगे । श्री पांडे ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर का वितरण प्रशासन की निगरानी में डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से किया जा रहा है । यदि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूची के साथ पेशेंट के मोबाइल नम्बर नहीं देते है तो उन्हें इंजेक्शन नहीं दिये जायेंगे ।