लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला केस में मिली जमानत, इतने साल के बाद आएंगे जेल से बाहर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला केस में मिली जमानत, इतने साल के बाद आएंगे जेल से बाहर




राजद के मुखिया लालू प्रसाद के लिए राहत भरी बड़ी खबर मिल रही है। झारखंड हाई कोर्ट ने शनिवार को चारा घोटाला केस में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी। अब लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ सकेंगे। झारखंड हाई कोर्ट ने आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को सशर्त जमानत दी गई है। इसमें उन्हें एक लाख के निजी मुचलके का बांड देना होगा। हाई कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि लालू यादव बिना इजाजत के वे भारत से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदल सकेंगे।

लालू प्रसाद यादव की जमानत को लेकर केस नौ अप्रैल को भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, मगर CBI ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा था। मगर शनिवार को हुई सुनवाई में लालू को जमानत दी गई है। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष का दिल्ली में स्थित एम्स में उपचार चल रहा है।