डालडा एवं सोयाबीन तेल से बना रहे थे नकली घी पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

डालडा एवं सोयाबीन तेल से बना रहे थे नकली घी पुलिस ने किया गिरफ्तार


नकली घी के अवैध व्यापार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार डालडा एवं सोयाबीन तेल का मिश्रण कर घी का एसेंस डालकर बनाया हुआ लगभग 5 किलो नकली देशी घी रखा मिला।       


लगभग 40 किलो नकली घी एंव 4 किलो मक्खन कीमती 20 हजार रूपये का एंव नकली घी  बिक्री के 3 लाख 50 हजार रूपये नगद तथा एक टीव्हीएस एक्सिस एवं  गेैस सिलेण्डर, भट्टी,                       

 
थाना प्रभारी विजयनगर सोमा मलिक के नेतृत्व मे क्राईम ब्रांच एंव थाना विजय नगर की टीम द्वारा नकली घी के व्यापार में लिप्त एक आरोपी को नकली 40 किलो घी एंव 4 किलो मक्खन कीमती 20 हजार रूपये एंव नकली घी बिक्री के 3 लाख 50 हजार रूपये नगद तथा एक टीव्ही एस एक्सिस के साथ पकड़ा गया है।



जबलपुर
|आज दिनांक 06-04-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कि कचनार सिटी शिव पार्क के पास एक व्यक्ति एक व्यक्ति गुलाबी शर्ट एवं काले रंग का फुल पेण्ट पहने नकली देशी घी रखे टीव्ही एक्सिस गाड़ी लिये खड़ा है सूचना से खाद्य विभाग को अवगत कराया गया , क्राईम ब्रांच एवं विजयनगर पुलिस तथा खाद्य अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे, मुकुंद झारिया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां एक व्यक्ति गुलाबी शर्ट एवं काले रंग का फुल पेण्ट पहने टीव्ही एक्सिस लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम छठीलाल गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी चंदन कालोनी चौकसे किराना के पास गढ़ा वाला बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो एक्सिस गाड़ी मे रखे थैले में 1-1 किलो वाली पालीथिन मे नकली घी के 23 पैकेट एंव 500 ग्राम वाली पालीथिन में नकली घी के 15 पैकेट, 250 ग्राम वाली पालीथिन मे नकली घी के 19 पैकेट,, 1-1 किलो की पालीथिन में 4 पैकेट मक्खन मिला छठीलाल से कुल नकली घी लगभग 35 किलो 250 ग्राम एंव 4 किलो मक्खन कीमती 20 हजार रूपये एंव नकली घी  बिक्री के 3 लाख 50 हजार रूपये नगद एवं एक टीव्ही एस एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसपी 5921 जप्त करते हुये चंदन कालोनी स्थित घर पर दबिश दी गयी तो घर पर एक टीन में डालडा एवं सोयाबीन तेल का मिश्रण कर घी का एसेंस डालकर बनाया हुआ लगभग 5 किलो नकली देशी घी रखा मिला। घी बनाने हेतु उपयोग मे लाये जाने वाला गेैस सिलेण्डर, भट्टी, इलेक्ट्रानिक तराजू, आदि भी जप्त कर छठीलाल के विरूद्ध धारा 420, 272 भादवि एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 51, 52, 58 के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।


उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी विजयनगर सोमा मलिक के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक अजय पाण्ड, प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश मिश्रा, राममिलन चक्रवर्ती, रामगोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक अमित कुमार, अजय लोधी, खुमान सिंह लोधी, महेन्द्र पटैल, एंव थाना विजयनगर के उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास , सहायक उप निरीक्षक वेदप्रकाश, आरक्षक रामावतार तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।