कुंभ से वापस आये श्रद्धालु कंट्रोल रूम को दें जानकारी प्रशासन ने की अपील - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कुंभ से वापस आये श्रद्धालु कंट्रोल रूम को दें जानकारी प्रशासन ने की अपील


प्रशासन की अपील कुंभ से वापस आये श्रद्धालु कंट्रोल रूम को दें जानकारी

जबलपुर कलेक्टर ने कहा ऐसे लोगों को सतर्कता के बतौर अपने घर पर ही क्वारन्टीन रहना होगा ताकि आसपास के लोग सुरक्षित हो सकें ।

जबलपुर  | कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने हरिद्वार कुंभ मेला से वापस आये श्रद्धालुओं से इसकी सूचना कोरोना कन्ट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर पर को अनिवार्य रूप से देने की अपील की है । श्री शर्मा ने कहा ऐसे लोगों को सतर्कता के बतौर अपने घर पर ही क्वारन्टीन रहना होगा ताकि आसपास के लोग सुरक्षित हो सकें । कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति या परिवार हरिद्वार कुंभ मेला में शामिल होकर लौटा है तो इसकी जानकारी तत्काल जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल एवं कमांड सेंटर को हेल्पलाइन नंबर 0761- 2637500 से 0761- 2637505 पर दें अथवा कलेक्टर कार्यालय के कन्ट्रोल रूम को फोन नम्बर 0761- 2623925 पर सूचना दर्ज करवायें ।