भोपाल | मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में भापुसे के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी हुए हैं। आदेश के अनुसार भापुसे अधिकारियों को नवीन पदस्थापना में पदस्थ किया जाता है।
विजय यादव, भापुसे संचालक, लोक अभियोजन को अध्यक्ष, मध्य प्रदेश, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, भोपाल।
अन्वेष मंगलम, भापुसे विशेष पुलिस महानिदेशक को संचालक, लोक अभियोजन, संचालनालय, मध्यप्रदेश , भोपाल।
श्री डी. निवास राव, भापुसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को (प्रबंध) पुलिस मुख्यालय, (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल ।
अनिल कुमार, भापुसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, योजना, पुलिस मुख्यालय, योजना एवं प्रबंध पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया गया है ।