बाइक में पेट्रोल भरते समय अचानक हुआ ब्लास्ट, युवक ने कूदकर बचाई जान - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बाइक में पेट्रोल भरते समय अचानक हुआ ब्लास्ट, युवक ने कूदकर बचाई जान


 

रायपुर। रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा इलाके के तुलसी गांव में उस वक्त हडकंप मच गया जब पेट्रोल पंप में अचानक आग लग गई। वहीं इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में काफी तेजी से वायरल होने लगा है। वीडियो में एक बाइक चंद सेकेंड्स में आग गोला बन खाक हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच कर 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। यह संयोग रहा कि आग पेट्रोल पंप की मशीन तक नहीं पहुंची वरना और भी बड़ी घटना हो सकती थी।

गाड़ी का फ्यूल पाइप जलने से लगी आग

तिल्दा पुलिस थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि घटना लगभग दोपहर तीन बजे के आस.पास की है। जब लॉकडाउन के चलते एक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा था। पम्प के कर्मचारियों ने उसकी बाइक में पेट्रोल भरा उसके बाद बाइक स्टार्ट करते समय उसमें स्पार्क हुआ जिससे बाइक में आग लग गई।