पूर्व वित्तीय मंत्री वर्तमान विधायक तरुण भनोट और महिला पुलिस कर्मी के बीच हुई तू तू मैं मैं का वीडियो वायरल - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पूर्व वित्तीय मंत्री वर्तमान विधायक तरुण भनोट और महिला पुलिस कर्मी के बीच हुई तू तू मैं मैं का वीडियो वायरल

विधायक तरुण भनोट और महिला पुलिस कर्मी के बीच हुई तू तू मैं मैं का वीडियो वायरल 

जबलपुर | क्षेत्र गोराबाजार के पास प्रधान आरक्षक लक्ष्मी बेन एवं थाने का स्टाफ थाने के सामने सोमवार को चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना मास्क पहने डंपर चला रहे चालकों का उन्होंने चालान काट दिया। कई और लोग भी बिना मास्क के निकले तो उनके भी चालान काटे गये। इसी बात से नाराज होकर किसी ने विधायक तरुण भनोट को फोन पर शिकायत कर दी। आनन फानन में पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत पहुंचे और महिला कांस्टेबल पर जमकर गुस्सा निकालने लगे। भडक़े तरुण भनोट वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि ये वसूली हो रही है चालान के नाम पर, आप अपने अधिकारी का नंबर दो इस पर प्रधान आरक्षक लक्ष्मी बेन भी सख्त लहजे में कहा कि आप पता कर लो मैं तो शासन के आदेश का पालन करा रही हूं। पूर्व मंत्री ने तत्काल एक पुलिस अधिकारी को फोन लगाया और धमकी भरे लहजे में कहा कि इसे सस्पेंड करो, नहीं तो मैं थाने आकर बताऊंगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला प्रधान आरक्षक से पूर्व मंत्री गुस्से में रहकर अपना रौब दिखा रहे हैं।

जबलपुर कांग्रेसी विधायक तरुण भनोट का वीडियो वायरल एक महिला आरक्षक से अभद्रता का एस पी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक इस वीडियो या इसी प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है वही विधायक तरुण भनोट ने यह स्वीकार किया है कि यह वीडियो मेरा ही है अगर इस तरीके के कृत होंगे तो हम लोग विरोध करेंगे वायरल वीडियो पर तरूण भनोट का बयान सुनिये