डुमना एयरपोर्ट के पीछे जंगल में भट्टी लगाकर उतारी जा रही थी कच्ची शराब, भट्टी एवं 6 ड्रमो में भरा 1200 लीटर लाहन नष्ट करते हुये मौके से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर | जबलपुर क्षेत्र ग्राम गधेरी के जंगलों में आये दिन कच्ची शराब उतारने का धंधा जोरो पर है। कच्ची शराब उतारने वालों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है, घने जंगलों का फायदा उठाकर शातिर बदमाश अपने इन कारनामों से बाज नहीं आ रहें हैं । थाना प्रभारी खमरिया सुश्री ऩिरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनांक 19-4-21 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि डुमना एयरपोर्ट के पीछे जंगल में कच्ची शराब की भट्टी लगाकर उतारी जा रही है।
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर जंगल मे दबिश दी, एक व्यक्ति भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारते हुये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रामकरण चौधरी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम गधेरी बताया भट्टी के पास खाली कुप्पे तथा पीले एवं काले रंग के 2 प्लास्टिक के केनों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी हुई मिली, आसपास के क्षेत्र मे तलाशी ली गयी तो लोहे के 6 ड्रमो में लाहन लगभग 1200 लीटर भरा हुआ मिला, लाहन एवं भट्टी को नष्ट करते हुये 60 लीटर कच्ची शराब मौके से जप्त करते हुये आरोपी रामकरण चौधरी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़़ने में सहायक उप निरीक्षक असवंत सिंह, महिला आरक्षक अंजनी पाण्डे, आरक्षक आशीष यादव , गौरव यादव, की सराहनीय भूमिका रही।