भोपाल कलेक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक न्यूज़ को लेकर जिले में किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी देखिए ये रिपोर्ट
भोपाल | राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर अपने चरम पर है मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले भोपाल और इंदौर से पाए जा रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें भी तेजी से चल रही है जिसकी वजह से लोगों में दहशत मची हुई है।
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक न्यूज़ को लेकर जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं।
इस आदेश में यह कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति या समूह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी भ्रामक खबर, वीडियो, ऑडियो, फोटो, मीम, ना ही खुद भेजें और ना ही शेयर और फॉरवर्ड करें
किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा अगर आदेशों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी