जबलपुर कलेक्टर पूर्व वित्तमंत्री तरूण भनोट में कहा सुनी विधायक ने जमकर लगाई क्लास वीडियो हो गया वायरल देखें वीडियो
जबलपुर| रविवार 18 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले के समस्त अस्पताल संचालकों की बैठक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के द्वारा रखी गई जिसमें करोना महामारी को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी बीच पूर्व वित्तमंत्री वर्तमान कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने लगातार बिगड़ती वयवस्थाओं को देखते हुए नाराजगी जाहिर की उन्होंने अस्पतालों में इलाज को लेकर बात की। इसी बीच किसी ने उन्हें टोक दिया, जिसके बाद तरुण भनोट और कलेक्टर के बीच जमकर कहा सुनी हो गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि तरुण भनोट बहुत गुस्से में हैं और कलेक्टर समेत मौजूद लोगों पर गुस्सा निकाल रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी को लेकर तरुण भनोट ने बताया कि राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और उनके द्वारा 32 टन ऑक्सीजन जबलपुर के लिए बुलवाई गई है जो शाम तक पहुंचने की संभावना है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए तरुण भनोट ने अपनी ओर से नगद 05 लाख रुपए भी दिए हैं।