जिले में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश पर लगी रोक
स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश विशेष परिस्थितियों में समक्ष उपस्थित होकर अनुमति प्राप्त करने के बाद ही दिया जा सकेगा।
जबलपुर | कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये राज्य शासन द्वारा एस्मा एक्ट लागू कर दिये जाने के फलस्वरूप जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने जिले में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी एवं पैरामेडीकल स्टाफ के सभी प्रकार के अवकाश पर रोक-लगी दी है। इस बारे में जारी आदेश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को नियमित रूप से निर्धारित अवधि के दौरान कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश विशेष परिस्थितियों में समक्ष उपस्थित होकर अनुमति प्राप्त करने के बाद ही दिया जा सकेगा।