शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल वीडियो यैसा जिसने खाखी वर्दी को शर्मशार कर दिया ।
जबलपुर जिले में थाना कैंट के कुछ सिपाही अपने मजे के लिए पक्षियों का शिकार करते दिखाई दे रहे हैं ।
जबलपुर | थाना कैंट क्षेत्र के सिपाही नरेश भलावी एंव एक अन्य साथी का खम्बताल मे पक्षियों को गूलेल से मारते हूए एक वीडियो जमकर शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सिपाही अपना निशाना बेजुबान पक्षियों पर किस तरह साध रहे हैं । जब लोगों की रक्षा करने वाले सिपाही ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देंगे तो हम आम जनता को कैसे रोकेगें कानून का पाठ पढ़ाने वाले यदि खुद ही कानून का उल्लंघन करने लगे तो क्या होगा । घटना शुक्रवार आज सुबह 8 से 9 बजे के बीच बताई जा रही है विश्वस्त सूत्रो से जानकारी उजागर हुई है की ये सिपाही लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं । पुलिस की वर्दी को शर्मशार करती इस घटना से आम जनता कैसे चुप बैठती इसलिए किसी ने अपने मोबाइल फोन से इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया अब देखना ये है कि इस वीडियो के सामने (उजागर) होने के बाद पुलिस कप्तान इन सिपाहियों पर क्या कार्रवाई करते हैं । हम आम जनता से ये अपील करते हैं की बेजुबान पक्षियों के लिए अपने अपने अपने घरों की क्षतों पर पक्षियों के लिये दाना पानी रखें ।