कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को आईकोर चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच से जुड़े ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एजेंसी ने चटर्जी को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है।"
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी इस साल 23 मार्च को चटर्जी का बयान दर्ज किया था।
ईडी ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 2014 के आईकोर समूह घोटाले के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन का मामला दर्ज किया है।
आईकोर समूह के निदेशकों, अनुकुल मैती और उनकी पत्नी कनिका को पिछले साल एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
ओडिशा के झारपाड़ा जेल में बंद होने के बाद सीने में दर्द की शिकायत के बाद मैती का पिछले साल नवंबर में अस्पताल में निधन हो गया था।