वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब ज्यादा बेकाबू हो गई है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी अब लोगों को डराने लगी है. गुरुवार को देश में पहली बार कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 2 लाख को पार गई. महाराष्ट्र, दिल्ली उत्तर प्रदेश में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. उधर, जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था भी कम पड़ती जा रही है. अस्पतालों में बेड्स ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है. इस बीच इसे लेकर सियासत भी जारी है. विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है.
LIVE UPDATES:-
9.00AM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज अपने आवास पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.
राज्यवार जानिए कोरोना की स्थिति
दिल्ली
दिल्ली में गुरुवार को 16,699 नए केस सामने आए. इसी के साथ कोरोना वायरस अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 7,84,137 को लोगों को संक्रमित कर चुका है. गुरुवार को 112 लोगों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर अब तक दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,652 पहुंच गया है. गुरुवार को 13,014 रिकवरी दर्ज की गई. इसी के साथ अब तक कुल 7,18,176 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में 54,309 मामले हैं.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में गुरुवार को नए मरीजों का आंकड़ा 61 हजार 695 पर पहुंच गया. वहीं एक दिन में 349 लोगों ने अपनी जान गंवाई. अकेले मुंबई में गुरुवार को 8270 नए मामले सामने आए 49 लोगों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 6 लाख 20 हजार से ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित सामने आए. सूबे में बुधवार को जहां 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को इनका संख्या में 1926 की बढ़ोतरी हो गई. प्रदेश में 104 लोगों की मौत भी हो गई. अब तक राज्य में संक्रमण से कुल 9,480 लोगों की मृत्यु हुई है. फिलहाल प्रदेश में 1,29,848 कोरोना के एक्टिव मामले में से 66,528 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
गुजरात
गुजरात में गुरुवार को कोविड के 8,152 नए मामले आए. इसके साथ संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 3,75,768 तक जा पहुंची. इस बीच 81 संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,076 हो गया. राज्य में अप्रैल में अब तक रोजाना औसतन 4,538 मामले आने से कुल आंकड़े में 68,070 मामले जुड़े हैं. फिर 3,023 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,26,394 हो गई, जबकि 44,298 सक्रिय मामले हैं.
बिहार
बिहार में गुरुवार को 6,133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जो एक दिन में मिले मामलों में रिकॉर्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार को पार कर गई. राजधानी पटना में गुरुवार को सबसे अधिक 2,105 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के 6,133 मामले सामने आए, जबकि 755 लोग कोरोना संक्रमणमुक्त हुए. इस दौरान राज्य में 24 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 29,078 है.
हरियाणा
हरियाणा में गुरुवार को 5,858 नए कोरोना के मामले सामने आए. इस दौरान 2,743 रिकवरी हुई तो 18 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,35,800 पहुंच गई है. साइबर सिटी गुरुग्राम में गुरुवार को कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से एक ही दिन में सबसे अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को गुरुग्राम में 1,434 नए कोरोना मामले सामने आए, जिसके बाद अब यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 74,856 हो चुकी है. गुरुग्राम में फिलहाल 7,730 सक्रिय (एक्टिव) मामले हैं, जिसमें 7,230 लोग घरों में ही आइसोलेशन में हैं.
पंजाब
पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस के 4,333 नए मामले सामने आए. इस दौरान 2,478 लोग डिस्चार्ज हुए 51 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में कुल मामले बढ़कर 2,86,816 हो गए हैं.