नागरथ चौक स्थित सिटी हॉस्पिटल के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नागरथ चौक स्थित सिटी हॉस्पिटल के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी

 नागरथ चौक स्थित सिटी हॉस्पिटल के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी


सीटी स्केन की अधिक राशि वसूलने पर सिटी हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस 

जबलपुर | चेस्ट सीटी स्केन, सीआरपी, डी-डायमर, एलडीएच की जांचो का शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने नागरथ चौक स्थित सिटी हॉस्पिटल के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सिटी हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस का जबाव 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं तथा संतोषप्रद जबाव न होने की स्थिति में कोविड नियमों के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी है। 

 नोटिस में कहा गया है कि सिटी हॉस्पिटल द्वारा मरीज मनीष सियाम का चेस्ट सीटी स्केन, सीआरपी, डी-डायमर, एलडीएच कराया गया था। हॉस्पिटल द्वारा मरीज से इस जांच के लिये 7 हजार 732 रूपये वसूल की गई जो शासन द्वारा निर्धारित दरों में अधिक है और यह कोविड नियमों के अंतर्गत दण्डनीय अपराध भी है।