अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुये मिनी ट्रक जप्त, फरार चालक की तलाश - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुये मिनी ट्रक जप्त, फरार चालक की तलाश



अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुये मिनी ट्रक जप्त, फरार चालक की तलाश



आरोपी प्रदीप पटैल के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी चालक की तलाश जारी है।

जबलपुर | थाना तिलवारा में दि. 19-4-21 की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 6752 नर्मदा जी के घाना घाट से रेत भरकर आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार दबिश दी घाना तिराहा पर उक्त मिनी ट्रक आता दिखा मिनी ट्रक का चालक प्रदीप पटैल पुलिस की गाड़ी देखकर ट्रक को रोड पर खड़ा कर दौड़कर भाग गया जिसे पकड़ने का प्रयास किया जो नहीं मिला, मिनी ट्रक के अंदर देखने पर ड्रायवर सीट पर एक वीवो कम्पनी का मोबाइल मिला, मिनी ट्रक क्र. एमपी 20 जीए 6752 में अवैध रूप से चोरी की रेत आधा ट्रक भरी पायी जाने से उक्त मिनी ट्रक को मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी चालक प्रदीप पटैल द्वारा यह जानते हुये कि नर्मदा जी की रेत प्रतिबंधित है फिर भी उक्त ट्रक में चोरी से रेत भरकर बेचने की नियत से परिवहन कर ले जाना पाया जाने पर आरोपी प्रदीप पटैल के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये  आरोपी चालक की तलाश जारी है।